Home देश सिगरेट पीने के लिए मांगे 10 रुपये नहीं देने पर आया गुस्सा

सिगरेट पीने के लिए मांगे 10 रुपये नहीं देने पर आया गुस्सा

12
0
Spread the love

नई दिल्ली । दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन के पास पार्क में बैठे एक शख्स से दो नाबालिगों ने सिगरेट पीने के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर नाबालिगों ने शख्स पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची मॉडल टाउन पुलिस ने घायल को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने आरोपित दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक, 50 वर्षीय राम बच्चन बिहार के बक्सर जिला के रहने वाले हैं। यहां आजादपुर में किसी फैक्ट्री में काम करते हैं। रात वह आजादपुर मेट्रो स्टेशन के पास पार्क में बैठे हुए थे। तभी दो नाबालिग इनके पास आए और इनसे सिगरेट पीने के नाम पर 10 रुपये मांगने लगे। पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया। लेकिन नाबालिग नहीं माने। वह बार-बार शख्स को परेशान करने लगे। जिससे गुस्से में आकर उस शख्स ने इनमें से एक नाबालिग को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद दोनों नाबालिग यहां से चले गए। थोड़ी देर बाद चाकू लेकर आए और बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग के शरीर पर तीन चाकू के निशान मिले हैं। घायल का इलाज पास के ही अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को दबोच लिया था।