Home मध्यप्रदेश इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया रेप, शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण

इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया रेप, शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण

10
0
Spread the love

भोपाल। शहर की तलैया थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ ज्यादती का मामला कायम किया है। आरोप है की युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी करने से मना कर दिया। युवती के परिवार वालो ने उसकी शादी अन्य परिवार में तय कर दी, जिसपर आरोपी ने उस युवक को पीड़िता से अपने संबंधो के बारे में सब बता दिया। इसके बाद युवती की सगाई टूट गई और फिर मामला थाने पहुंच गया। पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद इलाके में रहने वाली 22 साल की युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, और घर पर ही रहते हुए घरेलू काम करती है। मार्च 2023 में उसकी पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए आहद खॉन नाम के युवक से हुई थी। आहद ने उसे बताया था कि वह मूल रुप से नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ का रहने वाला है, और भोपाल के तलैया इलाके में कमला पार्क के पास किराए का कमरा लेकर प्राइवेट काम करता है। जल्द ही उनके बीच चैटिंग और फिर फोन पर बातचीत के बाद खासी दोस्ती हो गई। बाद में उनके बीच प्रेम-प्रसंग शुरु हो गया। मार्च 2024 में आरोपी युवती को घुमाने के बहाने से अपने किराए के कमरे पर ले गया और वहॉ शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बना डाले। इसके बाद उसने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। बीते दिनो युवती के परिवार वालो ने उसकी शादी के प्रयास शुरु किये तब पीड़िता ने सारी बात प्रेमी को बताकर उस पर शादी करने का दबाव बनाया। पहले तो वह बहानेबाजी कर टालमटोल करता रहा और बाद में इंकार कर दिया। वहीं युवती के परिवार वालो ने उसकी शादी एक युवक से तय करते हुए सगाई कर दी। इसकी जानकारी लगने पर आरोपी युवक ने उस लड़के को पीड़िता और अपने संबंधों के बारे में सब कुछ बताकर सगाई तुड़वा दी। तंग आकर पीड़िता थाने जा पहुंची जहॉ शिकायत मिलने पर पुलिस ने आहद के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।