Home छत्तीसगढ़ खाद्य मंत्री श्री भगत के हाथों सरगुजा संभाग के 6 विद्यार्थी हुए...

खाद्य मंत्री श्री भगत के हाथों सरगुजा संभाग के 6 विद्यार्थी हुए सम्मानित

79
0
Spread the love


    रायपुर, 07 फरवरी 2021

 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने अम्बिकापुर स्थित शासकीय जिला ग्रंथालय में आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंड़ल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सरगुजा संभाग के विद्यार्थियों को लैपटॉप, टेबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्सहित किया।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि मेहनत और लगन से किया गया कार्य हमेशा सफलता दिलाता है। मेहनती बच्चे आगे बढ़ते हुए मुकाम हासिल कर लेते हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए खूब मन लगाकर पढ़ने कहा।
    इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों टेबलेट और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को लैपटाप के साथ ही सभी 6 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।     इनमें सीतापुर की कक्षा 12वी की छात्रा कुमारी परीक्षा गुप्ता को लैपटॉप, कक्षा 10वीं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सूरजपुर की छात्र-छात्राएं आशादीप इकबाल, कुलदीप सिंह, कुमारी उमेश्री राजवाड़े, कोरिया की सुष्मिता पाल और बलरामपुर के प्रशांत तिवारी को टेबलेट और प्रावीण्य सूची में शामिल इन सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। 
    कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक उम्र के 4 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत बाबरा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आईपी गुप्ता, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक डॉ. संजय सिंह, ग्रंथपाल श्री मुकेश कुमार दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी और छात्र उपस्थित थे।