Home मध्यप्रदेश तेज रफ्तार स्कार्पियों मोड़ पर बिजली पोल से टक्कराई,गेट तोड़कर घायल युवकों...

तेज रफ्तार स्कार्पियों मोड़ पर बिजली पोल से टक्कराई,गेट तोड़कर घायल युवकों को निकाला

14
0
Spread the love

इंदौर ।   दीपावली की रात नशे में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने की वजह से दो युवकों की जान पर बन आई। हीरानगर क्षेत्र में स्कार्पियों हादसे का शिकार हो गई। रात 11 बजे तेज रफ्तार गाड़ी में आदर्श मौलिक नगर की गली में मुड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मोड़ पर गाड़ी संभल नहीं पाई और बिजली के पोल से गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के एयरबेग खुल गए। इससे गाड़ी में सवार दोनों युवकों की जान न बच गई लेकिन गंभीर चोटें दोनों को आई है। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। गाड़ी चलाने वाले युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

हीरानगर मार्ग पर गुरुवार रात 100 से ज्यादा की स्पीड से एक स्कार्पियों बिजली पोल से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी। पोल से टक्कराने के बाद एयरबेग खुल गए और सीट व बोनट के बीच दो युवक लहुलूहान हालत में फंसे थे। टक्कर के कारण गाड़ी के गेट नहीं खुल पा रहे थे तो दोनों को गेट की खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवकों ने काफी शराब पी रखी और बहुत तेज गाड़ी चल रहे थे। दीपावाली त्यौहार के कारण भीड़ कम थी। नहीं तो स्कार्पियों की चपेट में दूसरे वाहन चालक भी आ सकते थे। पुलिस ने रात को क्रेन की मदद से सड़क से गाड़ी को हटवाया।