Home देश रोशनी, उत्साह, और सांस्कृतिक धूम के साथ देश में मनी दिवाली

रोशनी, उत्साह, और सांस्कृतिक धूम के साथ देश में मनी दिवाली

13
0
Spread the love

नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस साल दिवाली का जश्न खास रहा, जहां लोग अपने घरों को दीयों, रंगोली, और लाइटों से सजाया वहीं अधिकांश बाजारों में भी इस बार रौनक देखने लायक थी, जिसमें मिठाइयों, कपड़ों और उपहारों की खरीदारी जोरों पर रही। दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह पर्व अच्छाई और ज्ञान की विजय का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दिवाली सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएगी। दिल्ली के रामलीला मैदान में विशेष आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जो पर्यावरण के अनुकूल पटाखों से की गई, ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण रहे।

दिवाली में पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया
इस बार की दिवाली में पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया गया। कई शहरों में प्रशासन ने धुआं-रहित पटाखों का प्रयोग करने की अपील की, और लोगों ने इस पर अमल भी किया। इसके अलावा, कई स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने दीयों से रोशनी करने और पारंपरिक तरीकों से त्योहार मनाने की पहल की।दिवाली के इस अवसर पर, सुरक्षा बलों ने अपनी मुस्तैदी भी बनाए रखी और त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष इंतजाम किए।इस दिवाली, समृद्धि, खुशहाली और सांस्कृतिक एकता का संदेश देते हुए देशभर में सभी ने मिलकर इस पर्व को मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।