Home देश दीवाली पर महंगाई का असर, 50% तक बढ़ी पटाखों की कीमत, बाजार...

दीवाली पर महंगाई का असर, 50% तक बढ़ी पटाखों की कीमत, बाजार में शांति का माहौल

14
0
Spread the love

दिवाली का समय अब नजदीक आ रहा है, और लोगों की भीड़ अभी बाजार में विभिन्न सामानों के लिए देखी जा रही है. खासकर लोग कपड़े, पटाखे, मुखवास, और सजावटी सामान खरीदने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा, हजारों लोग गाँवों से आकर महिसागर शहर के तोरणवाली बाजार में रोज़गार प्राप्त कर रहे हैं. इस साल बाजार में मंदी का माहौल है. मूल्य वृद्धि के कारण लोगों की खरीदारी कम होती दिख रही है.

बाजार में कमी
महिसागर शहर के तोरणवाली बाजार में हर साल दिवाली के दिन निकट आने के साथ ही भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन व्यापारियों के अनुसार इस वर्ष लोगों की भीड़ पिछले वर्ष की तुलना में काफी कम देखी जा रही है. इसके साथ ही लोग कम मात्रा में सामान खरीद रहे हैं. महिसागर के पटाखा रिटेल व्यापारी विजयभाई भील बताते हैं कि, “इस साल पटाखों में बहुत मंदी देखने को मिल रही है. खासकर मूल्य वृद्धि के कारण ग्राहक ज्यादा पटाखे लेने से बच रहे हैं. हम इस बार ज्यादा दाम देकर पटाखे लाकर बेच रहे हैं, लेकिन इसके मुकाबले बिक्री बहुत कम है.” तोरणवाली बाजार में लगभग 30 से 35 छोटी-बड़ी पटाखों की दुकानें हैं. पटाखों के दाम में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

फूलों का व्यापार
इसके अलावा तोरणवाली बाजार में फूल, कोंडिया आदि के व्यापारी भी बिक्री करते हैं. तोरणवाली बाजार में कमल के फूल बेचने वाले वाघेला बल्देवभाई बताते हैं कि, “वे विजापुर से सफेद और गुलाबी कमल लाकर बेचते हैं. वे दस रुपये के दाम में खरीदते हैं और यहाँ 20 रुपये के दाम में बेचते हैं. एक दिन में 500 से 600 रुपये का मुनाफा होता है.”

पुलिस की व्यवस्था
ऐसे छोटे-बड़े 30 से अधिक विक्रेता सड़क पर फूल लगाकर बेचते हैं. इसके अलावा, हर साल तालुका पुलिस स्टेशन की ओर से तोरणवाली बाजार के चौक में पुलिस पॉइंट स्थापित किया जाता है, जिसमें ट्रैफिक और कानून व्यवस्था के लिए वे हर साल 15 से 20 पुलिस कर्मचारी त्योहारों के समय यहाँ तैनात रहते हैं. तालुका होमगार्ड रजनीभाई रावल बताते हैं कि, “इस साल पिछले वर्ष की तुलना में कम भीड़ देखने को मिल रही है.”