Home मध्यप्रदेश मामूली विवाद मे दोस्त ने चाकू से किया हमला

मामूली विवाद मे दोस्त ने चाकू से किया हमला

14
0
Spread the love

भोपाल। कमलानगर थाना इलाके में मामूली बात पर एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर  उसे घायल कर दिया। फरियादी ने पुताई करने के कारण आरोपी दोस्त के साथ घूमने जाने से मना कर दिया था। पुलिस के अनुसार शुभम महाजन अपने परिवार के साथ राहुल नगर में रहता है। मोहल्ले में ही रहने वाले चित्रांश से उसकी कई सालो से दोस्ती है।

छुट्टी के दिन शुभम घर के पास अपनी मुंहबोली नानी के घर की पुताई कर रहा था। दोपहर के समय उसका दोस्त चित्रांश नशे की हालत में उसके पास आया और साथ में घूमने चलने का कहने लगा। शुभम ने उसे पुताई करने की बात कहते हुए मना किया। इस पर वह दुर्व्यवहार करने लगा। इसी दौरान पुताई के छींटे भी चित्रांश के कपड़ो पर चले गये जिससे वह और भड़क गया और गाली गलौचल करते हुए चाकू से उसके चेहरे पर वार कर दिया। दोस्त के हमले से शुभम का गाल कट गया। पहले वह इलाज के लिये अस्पताल पहुंचा और फिर थाने जाकर शिकायत दर्ज करवा दी।