Home मध्यप्रदेश दुकान खाली कराने की रजिंश में सबइंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, तोड़ दिया...

दुकान खाली कराने की रजिंश में सबइंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला, तोड़ दिया पैर

10
0
Spread the love

भोपाल। राजधानी भोपाल के देहात थाना क्षेत्र बिलखिरिया इलाके में दुकान खाली कराने की रजिंश को लेकर गुस्साए किराएदार ने पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर पर साथियो के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। बताया गया है की घटना में सब इंस्पेक्टर का पैर टूट गया है, वहीं सिर में भी चोंट आई है। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिये चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

देवी लाल परिहार पुलिस विभाग में एसआई 
 मिली जानकारी के अनुसार अवधपुरी थाना इलाके में स्थित शिव शक्ति धाम के पास न्यू फोर्ट एक्सटेंशन में रहने वाले देवी लाल परिहार पुलिस विभाग में एसआई है, और फिलहाल डीएसबी ब्रांच में भोपाल कंट्रोल रुम में तैनात है। उनकी पटेल नगर में शहनाई मैरिज गार्डन के पास सात दुकानें हैं। इन दुकानो में से दुकान पहले सुमित पटेल को किराए पर दी गई थी। सुमित यहां पर आटो पार्टस का कारोबार करता था। देवीलाल परिहार ने दुकान को चौड़ा करा दिया और सुमित से किराया बढ़ाकर देने को कहा। इस पर सुमित तैयार नहीं हुआ और बातचीत के बाद वह दुकान खाली कर चला गया। देवीलाल ने उसकी जगह दूसरे किराएदार को रख लिया। वहीं एसआई ने अपने बेटे दिव्यम परिहार को भी ऑटो पार्टस का काम शुरु करवा दिया था। लेकिन सुमित अक्सर वहॉ आता-जाता रहता था। उसे इस बात की रजिंश रखे हुए था कि उसका कारोबार चलने पर देवीलाल ने उसकी दुकान खाली करवाई और अपने बेटे को पार्टस का काम शुरु करवा दिया। इसी रंजिश के चलते बीते दिन उसकी देवीलाल परिहार से फोन पर बहस हो गई और सुमित उसे धमकाने लगा। गुस्से में आकर उसने देवीलाल को बुलाया जिस पर एसआई देवीलाल परिहार अपने बेटे दिव्यम परिहार के साथ उसके बुलाने पर वहां चले गए। उस स्थान पर सुमित पटेल, मोंटी सहित अन्य लोग कार और बाइक से खड़े हुए थे। आरोपियो ने उनसे विवाद करते हुए पिता-पुत्र पर लोहे की रॉड, लॉठी-डंडे से हमला कर उन्हें पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। बाद में परिवार वाले उन्हें इलाज के लिये पहले उन्हें पटेल नगर स्थित लक्ष्मी अस्पताल लेकिर पहुंचे वहॉ बताया की एसआई की हालत गंभीर है, और उनका आपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें भैसाखेड़ी स्थित चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सुमित पटेल, मोंटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मामले में धारा बढ़ाई जाएगी।