Home देश लैंडिंग की कोशिश, खत्म होने लगा फ्यूल… हवा में 20 मिनट तक...

लैंडिंग की कोशिश, खत्म होने लगा फ्यूल… हवा में 20 मिनट तक 200 यात्रियों की अटकी रहीं सांसें

19
0
Spread the love

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल को एयर इंडिया के पायलट ने ईंधन खत्म होने का इमरजेंसी मैसेज भेजा. इस दौरान करीब 20 मिनट तक फ्लाइट में सवार करीब 200 यात्रियों की सांसें भी अटकी रही. गनीमत यह रही कि फ्लाइट की सकुशन इमरजेंसी लैंडिंग करवा ली गई.

दरअसल, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-431 ने 12.20 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर 1.30 बजे लखनऊ लैंड होनी थी. फ्लाइट टाइम से पहुंची, लेकिन पायलट लैंडिंग नहीं करवा पाया. उसने दुबारा कोशिश की, लेकिन असफल रहा. इस दौरान विमान हवा में काफी देर तक चक्कर लगाता रहा, जिसकी वजह से ईंधन खत्म होने लगा. इसके बाद पायलट ने ATC को इमरजेंसी मैसेज भेजा, जिसके बाद फ्लाइट में बैठे यात्री सहम गए.

तीसरी बार में हुई सफल लैंडिंग
एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही दमकल, रेस्क्यू कर्मी और एम्बुलेंस रनवे पर पहुंच गए. आखिरकार तीसरे प्रयास में विमान की सफल लैंडिंग हो सकी. इस दौरान विमान का इंजन भी चालू था. लैंडिंग के बाद सभी ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि पायलट लैंडिंग की सही स्थिति नहीं बना पा रहा था. लिहाजा इस स्थिति में प्लेन को लैंड करवाना खतरनाक हो सकता था.