Home व्यापार लगातार दूसरे दिन अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग...

लगातार दूसरे दिन अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग सेक्टर में तेजी, ऑटो में गिरावट

23
0
Spread the love

मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली है। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी और सेंसेक्स ने करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग दी है। आज सेंसेक्स 364 अंकों की बढ़त के साथ 80,370 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 128 अंकों की बढ़त के साथ 24,467 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को भी बाजार में भारी उछाल देखने को मिला था। आज बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। नतीजतन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है।

आज के टॉप गेनर्स की लिस्ट

मंगलवार के कारोबारी सत्र में एसबीआई सबसे ऊपर रहा, जिसके शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के बाद 832.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3 फीसदी उछलकर 1332 रुपये पर बंद हुए। इसके बाद बजाज फिनसर्व 2.10% की बढ़त के साथ 1,767 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनटीपीसी के शेयर 2.05% की बढ़त के साथ 412.15 के स्तर पर बंद हुए।

आज के टॉप लूजर स्टॉक्स की सूची

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी को हुआ है। इन दोनों कंपनियों के शेयर क्रमश: 4.07% और 3.81% की गिरावट के साथ 842.75 और 11,046 के स्तर पर बंद हुए। इसके बाद सन फार्मा में 1.65% की गिरावट आई है, जो 1,872 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, भारती एयरटेल 1.58% की गिरावट के साथ 1,637 पर बंद हुआ, जबकि इंडसइंड बैंक के शेयर 1.58% की गिरावट के साथ 1,038 पर बंद हुए।