Home देश सलमान खान को फिर मिली धमकी, जीशान सिद्दीकी से भी पैसे की...

सलमान खान को फिर मिली धमकी, जीशान सिद्दीकी से भी पैसे की डिमांड… जानिए आरोपी ने क्यों किया फोन

12
0
Spread the love

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता समलान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार सलमान खान के साथ-साथ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी दी गई है. सलमान और जीशान को फोन करके धमकी दी गई. हालांकि, मुंबई पुलिस ने फोन करने वाले को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि केवल मस्ती के लिए आरोपी लड़के ने कॉल किया था. आरोपी लड़के की उम्र 24 साल है और उसे अब मुंबई लाया जा रहा है.

मुंबई पुलिस ने आज यानी मंगलवार सुबह-सुबह नोएडा से गिरफ्तारी की है. मुंबई पुलिस का कहना है सिर्फ बॉलीवुड में नजदीकियां बढ़ाने के लिए आरोपी लड़के ने यह कॉल किया था. हालांकि, पुलिस सारे फैक्ट्स को वेरिफाई कर रही है. अभी तक किसी भी गैंगस्टर और गैंग से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है. बता दें कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान और पप्पू यादव को धमकी दी थी.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़के का नाम गुरफान है. उसने जीशान सिद्दीकी की पार्टी के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया था और धमकी दी थी. साथ ही साथ उसने जीशान से पैसे की भी मांग की थी. पर वो जब तक दूसरा कॉल कर पैसे की रकम बताता, तब तक मुंबई पुलिस ने उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि हाल ही में जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. दशहरा वाले दिन शाम को पटाखों के शोर में तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चला दी थी. बाबा सिद्दीकी पर तब हमला हुआ, जब वह बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे जीशान सिद्दीकी दफ्तर के बाहर थे. इससे ठीक पहले जीशान ने भी अपनी जान को खतरा बताया था.