Home देश देर रात बीयर बार में छापा, अंदर चल रहा था अलग ‘खेल’,...

देर रात बीयर बार में छापा, अंदर चल रहा था अलग ‘खेल’, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग

14
0
Spread the love

रांची: कोतवाली थाना की पुलिस ने तमाशा बियर बार में छापेमारी कर चार आरोपियों अनिल चंद्र मंडल, सचिन कुमार, मनोज कुमार और रमेश कुमार को देर रात अश्लील गाना बजाने और जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कोतवाली डीएसपी ने बताया कि देर रात लोगों ने फोन कर सूचना दी कि बियर बार के एक कमरे से काफी तेज आवाज में गाना बज रहा है. बजाया जा रहा गाना भी काफी अश्लील था. पुलिस की टीम जब बियर बार पहुंची तो गाना बज रहा था. इसके बाद पुलिस ने एक कमरे में छापेमारी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया.

आरोपी कमरे में शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे. पुलिस का कहना है कि मनोज के पास से डेढ़ लाख रुपये और रमेश के पास से 31,500 रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस को अन्य इलाकों में भी जुआ खेले जाने की सूचना मिली है.