Home देश देश में बढ़ा प्रदूषण, 11 शहरों का एक्यूआई 300 पार

देश में बढ़ा प्रदूषण, 11 शहरों का एक्यूआई 300 पार

10
0
Spread the love

नई दिल्ली। दीपावली से 4 दिन पहले ही देशभर में प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।  सुबह 10 बजे तक देश के 11 शहरों का एक्यूआई लेवल 300 के पार रिकॉर्ड किया गया। इनमें भिवाड़ी, दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, जयपुर, बुलंदशहर, अमृतसर, अलीगढ़, सोनीपत और फरीदाबाद का नाम शामिल है।

भिवाड़ी में हवा सबसे खराब, यहां एक्यूआई का लेवल 610 रिकॉर्ड हुआ
राजस्थान का भिवाड़ी 610 एक्यूआई के साथ सबसे खतरनाक हाल में था। वहीं दिल्ली भी गैस चेंबर बन गई है, यहां रविवार सुबह आनंद विहार में 400 पार एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया था। आगरा में भी प्रदूषण और धुंध के चलते ताजमहल धुंधला नजर आया। वहीं मुंबई के मरीन ड्राइव में भी सुबह स्मॉग की लेयर देखी गई।