Home नॉलेज भूलकर भी इन कोर्सेस में न लें एडमिशन, बर्बाद हो जाएगी जिंदगी,...

भूलकर भी इन कोर्सेस में न लें एडमिशन, बर्बाद हो जाएगी जिंदगी, कहीं नहीं मिलेगी नौकरी

13
0
Spread the love

12वीं पास करने के बाद हायर एजुकेशन के लिए सही कॉलेज या कोर्स में एडमिशन लेना आसान नहीं है. इसके लिए किसी करियर काउंसलर से गाइडेंस लेना ठीक रहता है. टेक्नोलॉजी बहुत तेजी के साथ बदल रही है. उसके साथ ही करियर ऑप्शन, कोर्सेस और जॉब मार्केट में भी बदलाव हो रहा है. कई कोर्सेस की डिमांड कम हो गई है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में ये पूरी तरह से खत्म ही हो जाएंगे.

12वीं के बाद सही कोर्स में एडमिशन लेना बहुत जरूरी है (Career Options after 12th). अगर आप किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं, जिसका भविष्य में कोई काम नहीं है तो आपकी पूरी पढ़ाई बर्बाद हो जाएगी. इन दिनों पढ़ाई बहुत महंगी हो गई है. लोगों के लिए फीस भरना तक मुश्किल हो जाता है. ऐसे में गलत कोर्स में एडमिशन लेकर अपने फ्यूचर के साथ खिलवाड़ करने से बचना चाहिए. जानिए कुछ ऐसे कोर्सेस, जिनकी डिमांड पूरी तरह से खत्म होने वाली है.

Career Options after 12th Arts: आर्ट्स स्ट्रीम के इन कोर्स में न लें एडमिशन
इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र जैसे कोर्सेस पहले बहुत डिमांड में थे. आर्ट्स स्ट्रीम का नाम ही इन कोर्सेस से था. लेकिन बीते कुछ सालों में इन कोर्सेस में एडमिशन लेने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. ये थ्योरेटिकल विषय नॉलेज के हिसाब से सही हैं, लेकिन प्रैक्टिकल लाइफ यानी असलियत में इनकी डिमांड कम होती है. आर्ट्स स्ट्रीम के इन कोर्सेस में तभी एडमिशन लें, जब आपको इनमें फ्यूचर की संभावनाएं नजर आएं.

Career Options after 12th Science and Math: विज्ञान और गणित के कुछ कोर्स भी हो गए बेकार
विज्ञान और गणित फॉरएवर ट्रेंडिंग स्ट्रीम्स हैं. इनमें नौकरी के बहुत ऑप्शन होते हैं. लेकिन इन स्ट्रीम्स के कुछ कोर्सेस भी अब अपनी पहचान खोते जा रहे हैं. जियोलॉजी या मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स जैसे कोर्सेस में नौकरी मिलना आसान नहीं होता है. इन क्षेत्रों में काम कर रहे लोग रोजगार के लिए परेशान हो रहे हैं. अगर आपके पास इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता नहीं है या आगे इनमें रिसर्च नहीं करना चाहते हैं तो कॉलेज के किसी भी साल में इन्हें पढ़कर टाइम वेस्ट न करें.

Engineering Courses after 12th: इंजीनियरिंग के ये कोर्सेस हैं आउट ऑफ फोकस
इंजीनियरिंग में पढ़ाई और नौकरी, दोनों लिहाज से बहुत ऑप्शन हैं. लेकिन अब इस क्षेत्र में भी काफी डेवलपमेंट हो चुका है. टेक्नोलॉजी अपडेट होने से इंजीनियरिंग कोर्सेस में बदलाव देखा गया है. ऐसे में प्लास्टिक इंजीनियरिंग या पेपर टेक्नोलॉजी जैसे कुछ पुराने इंजीनियरिंग कोर्स की पढ़ाई करने के बाद नौकरी ढूंढना चैलेंजिंग साबित हो सकता है. प्रिंट टेक्नोलॉजी में भी प्रोफेशनल्स की डिमांड कम हो गई है. इससे बेहतर है कि आप एआई और एमएल में इंजीनियरिंग कर लें.