Home व्यापार म्यूचुअल फंड में जोरदार उछाल: एक साल में संपत्ति में 50% की...

म्यूचुअल फंड में जोरदार उछाल: एक साल में संपत्ति में 50% की बढ़ोतरी

19
0
Spread the love

बेहतर रिटर्न की उम्मीद में म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है। संस्थागत निवेशकों के साथ खुदरा निवेशक भी पिछले एक साल से म्यूचुअल फंड योजनाओं में जमकर पैसा लगा रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर, 2024 में म्यूचुअल फंड योजनाओं की कुल परिसंपत्ति (एसेट) सालाना आधार पर 42.29 फीसदी बढ़कर 68 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। सितंबर, 2023 में यह 47.8 लाख करोड़ थी। इस दौरान म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों की परिसंपत्ति में करीब 50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। उनकी परिसंपत्ति सितंबर, 2023 के 28.10 लाख करोड़ से बढ़कर सितंबर, 2024 में 42.10 लाख करोड़ पहुंच गई। एक साल में संस्थागत निवेशकों की परिसंपत्तियों का मूल्य 31.56 फीसदी बढ़कर 25.90 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। 

होंडा कार्स ने वापस मंगाईं अतिरिक्त 2,204 गाड़ियां

होंडा कार्स इंडिया ने चुनिंदा मॉडलों में खराब फ्यूल पंप को बदलने के लिए 2,204 अतिरिक्त गाड़ियों को वापस मंगाया है। इसके साथ ही वापस मंगाई गईं कुल गाड़ियों की संख्या बढ़कर 92,672 हो गई है। कंपनी ने कहा, इन वाहनों में लगाए गए फ्यूल पंप में दोषपूर्ण इंपेलर हो सकते हैं। इससे भविष्य में इंजन को बंद या स्टार्ट करने में दिक्कत हो सकती है। कंपनी ने इससे पहले 90,468 पुरानी गाड़ियों में फ्यूल पंप को बदलने की घोषणा की थी।