Home देश अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला, CM आतिशी ने भाजपा पर लगाया आरोप

अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला, CM आतिशी ने भाजपा पर लगाया आरोप

12
0
Spread the love

आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि BJP के गुंडों ने शुक्रवार को विकासपुरी में एक पदयात्रा के दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला बोला है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि BJP जानती है. वो अरविंद केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा सकती, तो गंदी राजनीति कर उनकी जान लेना चाहती है. पहले फर्जी केस में जेल में इन्सुलिन रोककर तो अब जानलेवा हमला करवाकर BJP अरविंद केजरीवाल की जान लेना चाहती है. मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को परेशान करने, उनके काम रोकने की BJP की हर साजिश नाकाम हुई. तो अब उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी हुआ तो दिल्ली के लोग BJP को कभी माफ नहीं करेंगे. दिल्ली वाले अपने बेटे, अपने भाई पर इस हमले का बदला BJP से आने वाले चुनाव में जरूर लेंगे. 

अरविंद केजरीवाल को परेशान करने की BJP की साजिश
आतिशी ने कहा कि BJP की गंदी राजनीति कहा तक गिर सकती है. उसका प्रमाण दिल्लीवालों को मिल गया है. AAP के मुखिया, दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल की विकासपुरी की पदयात्रा में BJP के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP को पता है कि वो अरविंद केजरीवाल को AAP को चुनाव में नहीं हरा सकती, इसलिए वो इस गंदी राजनीति पर उतरकर अरविंद केजरीवाल पर हमला करना चाहती है. उनकी जान लेना चाहती है. सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले 2 साल से BJP ने अरविंद केजरीवाल को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, उनपर झूठे केस लगवाये, गिरफ्तार करवाया. जब ED से बेल मिलने वाली थी तो CBI से गिरफ्तार करवाया की अरविंद केजरीवाल जेल में रहे. अरविंद केजरीवाल जी को 30 साल से डायबटीज है. उन्होंने कहा किजब अरविंद केजरीवाल जेल में थे, वहां BJP ने उनकी इन्सुलिन देने से मना कर दिया था. अरविंद केजरीवाल को इन्सुलिन तब मिला जब AAP के लोगों ने, दिल्ली के लोगों ने सड़क पर संघर्ष किया. अरविंद केजरीवाल जी को इन्सुलिन तब मिला जब वो कोर्ट गए और कोर्ट से ऑर्डर लेकर आए.

केजरीवाल पर हमले का बदला लेंगे दिल्लीवाले
उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल का बाल भी बांका हुआ तो दिल्ली के लोग BJP वालों से बदला लेकर रहेंगे. अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों के लिए सिर्फ नेता नहीं बल्कि उनके भाई-उनके बेटे हैं. अरविंद केजरीवाल उनके बच्चों के गार्जियन हैं जो दिल्लीवालों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हैं, तो अगर BJP वालों ने अरविंद केजरीवाल का बाल भी बांका किया तो पूरी दिल्लीवाले BJP से बदला लेंगे. उन्होंने ने आरोप लगाया कि दिल्लीवालों को पता है कि हर बार जब अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है, चाहे वो दिल्ली सचिवालय में हो, मोती नगर में हो. हर बार हमला करने वाला BJP का निकला है और BJP फिर दिल्ली पुलिस को अपने कार्यकर्ताओं पर एक्शन नहीं लेने देती है, क्योंकि इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि ये सारी साजिश BJP की है.