Home धर्म धनतेरस पर खरीदें 200 रुपए की ये 4 सामग्री, गरीबों पर बरसेगी...

धनतेरस पर खरीदें 200 रुपए की ये 4 सामग्री, गरीबों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

12
0
Spread the love

धनतेरस का पर्व दिवाली से ठीक पहले मनाया जाता है, जो पांच दिवसीय दीपावली उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है, इस साल कार्तिक त्रयोदशी की शुरुआत 29 अक्तूबर को सुबह 10:31 बजे होगी। वहीं समापन 30 अक्तूबर को दोपहर 01:15 बजे होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 30 अक्तूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा.

धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन किसी भी प्रकार की नई चीज़ें खरीदना अत्यधिक शुभ माना जाता है. खासकर सोना, चांदी, वाहन, बर्तन, और वस्त्रों की खरीदारी का महत्व बहुत अधिक होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी और कुबेर देवता प्रसन्न होते हैं और साल भर घर में धन-धान्य बना रहता है. हालांकि, सोना-चांदी और अन्य महंगी चीजें खरीदना सभी के लिए संभव नहीं होता. ऐसे में शास्त्रों में कुछ सरल और किफायती वस्तुओं के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें खरीदने से भी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

सोना-चांदी खरीदने के नहीं है पैसे ?
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित शिव शक्ति ज्योतिष एंड वास्तु सेंटर की ज्योतिषी शकुंतला बेलवाल ने बताया कि परंपरा के अनुसार, धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन और वाहन की खरीदारी शुभ मानी जाती है. लेकिन हर कोई इन महंगी चीजों को खरीदने में सक्षम नहीं होता. ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि हमारे शास्त्रं में कुछ ऐसी साधारण और सस्ती चीजों का भी वर्णन किया गया है, जिनकी खरीदारी करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-संपत्ति का वास बना रहता है. वो चीजें हैं हल्दी, काली हल्दी और छोटे बर्तन जैसे चम्मच, कटोरी, या ग्लास. ये चारों सामान 200 रुपए से कम कीमत में मिल जाएंगे.

गृह लक्ष्मी की प्रतीक है हल्दी
ज्योतिषी शकुंतला बेलवाल ने बताया कि हल्दी को गृह लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. यह शुभता और समृद्धि का प्रतीक है और इसे खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. हल्दी की खरीदारी से घर में आर्थिक समृद्धि बनी रहती है. इसके अलावा काली हल्दी का भी विशेष महत्व है. इसे विशेष रूप से सौभाग्य और धन की वृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन काली हल्दी की खरीदारी से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और यह घर में धन-धान्य बनाए रखने में सहायक मानी जाती है. वहीं अगर बड़े बर्तन खरीदना संभव न हो, तो छोटे बर्तन जैसे चम्मच, कटोरी, या गिलास खरीद सकते हैं. इन छोटे बर्तनों को भी शुभ माना जाता है, और इनसे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इन धातुओं को पवित्र माना जाता है और इन्हें घर में लाने से सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनी रहती है.