Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री यादव ने ग्वालियर में स्व. ओमप्रकाश राजौरिया को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री यादव ने ग्वालियर में स्व. ओमप्रकाश राजौरिया को श्रद्धांजलि दी

11
0
Spread the love

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में ठाठीपुर स्थित पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के निवास पर पहुँचे। उन्होंने राजौरिया के बड़े भाई स्व. ओमप्रकाश राजौरिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. ओमप्रकाश राजौरिया की माताश्री एवं परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर उन्हें सांत्वना भी दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा एवं हितानंद शर्मा ने भी स्व. ओमप्रकाश राजौरिया को श्रद्धांजलि दी। पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष राजौरिया के बड़े भाई ओमप्रकाश राजौरिया का विगत अगस्त माह में निधन हो गया था।