Home धर्म वास्तु अनुसार दिवाली पर इन रंगों से कराएं पेंट, मां लक्ष्मी धन-दौलत...

वास्तु अनुसार दिवाली पर इन रंगों से कराएं पेंट, मां लक्ष्मी धन-दौलत से भर देगी झोली

12
0
Spread the love

हिंदू धर्म में दिवाली को ‘दीपों की रोशनी’ का पर्व माना जाता है. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दीपावली मनाई जाती है. इस दिन के लिए लोग पहले से अपने-अपने घरों में तैयारी कर लेते हैं. यहां साज सजावट शुरु कर देते हैं.

दिवाली से पहले लोग घरों को रंगवाते हैं और सुंदर बनाते हैं. आइये जानते हैं उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज से कि वास्तु के हिसाब से हमें अपने घरों में कौन सा रंग करवाना चाहिए. जिससे मां की लक्ष्मी की कृपा आपके और आपके घर में हमेशा बनी रहे.

पूर्व दिशा – दिवाली पर अगर घर मे पूर्व दिशा मे कलर कराने का सोच रहे है.तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्व दिशा में मौजूद दीवार पर सफेद रंग से रंग करवाना चाहिए. यह काफ़ी शुभ होता है. इससे परिवारवालों के जीवन में खुशियों का वास होता है. सफेद रंग को सकारात्मक ऊर्जा और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है, जिसे देखने से मानसिक शांति मिलती है.

उत्तर दिशा – वास्तु शास्त्र के अनुसार हरे रंग को प्रकृति और विकास का प्रतीक माना जाता है, जिसके सकारात्मक प्रभाव के कारण जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और प्रगति का वास होता है. इसलिए अगर दिवाली से पहले यदि आप भी अपने घर को रंग करवा रहे हैं, तो घर की उत्तर दिशा में मौजूद दीवार पर हरा रंग करवाना चाहिए. इससे व्यापार मे काफ़ी मुनाफा होता है.

पश्चिमी दिशा – वास्तु शास्त्र के अनुसार नीला रंग मन को शांति प्रदान करता है. घर की पश्चिमी दिशा में नीला रंग करवाने से दिमाग व मन में स्थिरता आती है. साथ ही घर का माहौल अनुकूल रहता है. इसलिए नीला रंग का कलर पश्चिमी दिशा मे जरूर कराना चाहिए. इससे माँ लक्ष्मी कि कृपा साल भर बरसती है.

दक्षिण दिशा – वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली पर घर कलर कराने जा रहे है तो दक्षिण दिशा में मौजूद दीवार पर लाल रंग करवाना चाहिए. लाल रंग को शक्ति का प्रतीक माना जाता है, जिसके सकारात्मक प्रभाव के कारण जीवन में खुशियों का वास होता है. इसके अलावा घरवालों के बीच प्रेम बढ़ता है. साथ ही परिवार मे व्यापार करने वालो को तरक्की के रास्ते खुलते है.

ईशान कोण – बहुत समय से अगर परिवार मे बिना कोई कारण उथल-पुथल देखने को मिलती है. तो घर के ईशान कोण में पीला या नारंगी रंग करवाना शुभ माना जाता है. इन दोनों रंगों को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है, जिससे जीवन में कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही मानसिक शांति मिलती है.