Home मनोरंजन लॉरेंस बिश्नोई और Salman Khan विवाद में सब्जी वाले की एंट्री, 5...

लॉरेंस बिश्नोई और Salman Khan विवाद में सब्जी वाले की एंट्री, 5 करोड़ की मांग

11
0
Spread the love

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। वह जहां भी जाते हैं, उनकी हिफाजत के लिए कम से कम 60 से अधिक सिक्योरिटी उनके साथ रहती है। काला हिरण शिकार मामले में 'सिकंदर' एक्टर को पिछले काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है।

इस बीच ही कुछ दिनों पहले एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस को मैसेज करके सलमान खान (Salman Khan) को ये धमकी दी थी कि वह 5 करोड़ दें वरना उनका भी हश्र वह बाबा सिद्दीकी वाला ही कर देंगे। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस चौकन्ना हो गई थी। अब इस मामले में एक और नया अपडेट सामने आया है, सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कौन था जिसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी फिरौती?

एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले शख्स को जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिम के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान से जुड़ा मैसेज मिलने के बाद उस अनजान शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।

इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की लोकेशन झारखंड में ट्रैक हुई थी। जमशेदपुर की लोकल पुलिस की मदद से मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को पूरी छानबीन के बाद गिरफ्तार किया गया और उसे मुंबई लेकर आया गया है। सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की पहचान शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 24 साल है। वह सब्जी बेचने वाला है।

21 अक्टूबर को मांगी थी मैसेज करके माफी

ट्रैफिक पुलिस को वॉट्सऐप पर 18 अक्तूबर को एक धमकी भरा मैसेज रिसीव हुआ था, जिसमें लिखा था, "इस मैसेज को हल्के में मत लें, अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें पांच करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह पैसे नहीं देते हैं, तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।

इस मैसेज के कुछ दिन बाद 21 अक्तूबर को उसी शख्स ने मुंबई पुलिस को एक मैसेज भेजा था और माफी मांगते हुए कहा था कि गलती से ये मैसेज चला गया है। सलमान खान इस वक्त बिग बॉस 18 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग भी कर रहे हैं। वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) में भी चुलबुल पांडे बनकर धमाल मचाएंगे।