Home मध्यप्रदेश घर में अवैध तरीके से बोरियों में रखे थे पटाखे, बिना अनुमति...

घर में अवैध तरीके से बोरियों में रखे थे पटाखे, बिना अनुमति बेच रहे थे, पुलिस ने किए जब्त

14
0
Spread the love

छिंदवाड़ा ।   छिंदवाड़ा जिले में पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एक व्यक्ति ने घर पर पटाखों का भंडारण कर रखा था। घर से ही पटाखे बेचे जा रहे थे। इस पर पुलिस ने कार्रवाई की है और पटाखों को जब्त किया है। कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल और धरम टेकड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर रोड स्थित वैष्णवी टेंट हाउस के पास विश्वनाथ उर्फ गोलू साहू के घर में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया है। 

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ उर्फ गोलू साहू (उम्र 30 वर्ष) के घर पर छापा मारा और वहां से 14 कार्टून और बोरियों में भरे अवैध पटाखे जब्त किए। जब्त किए गए पटाखों की कुल कीमत करीब ₹60,000 आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि ये पटाखे असुरक्षित तरीके से घर में रखे गए थे, जो आम जनजीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 287, 288 BNS, और विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5, 9 (ख) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पटाखों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और मामले की जांच जारी है।