Home मध्यप्रदेश गुणवत्ता के साथ एवं समय पर कार्य पूर्ण करें : राज्यमंत्री बागरी

गुणवत्ता के साथ एवं समय पर कार्य पूर्ण करें : राज्यमंत्री बागरी

12
0
Spread the love

भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास व डिण्डोरी जिले की प्रभारी राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने जिले में जल जीवन मिशन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारियों से डिंडोरी, करंजिया और शहपुरा-मेहंदवानी समूह परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। राज्यमंत्री बागरी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजनाओं में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएं।

बैठक में राज्यमंत्री बागरी ने परियोजनाओं में घरेलू नल कनेक्शन की स्थिति तथा पीएम जनमन योजना के तहत पिछड़े इलाकों में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएम उन्नत योजना में जनजाति क्षेत्रों में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं पर भी चर्चा की और निर्देश दिए कि डीपीआर तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई भी घर जल आपूर्ति से वंचित न रहे।

राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे परियोजनाओं में गुणवत्ता और समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे स्वयं समय-समय पर इन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगी तथा 1 माह बाद फिर से समीक्षा करेंगी।