Home मनोरंजन युविका चौधरी ने हॉस्पिटल से शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की पहली...

युविका चौधरी ने हॉस्पिटल से शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की पहली झलक!

15
0
Spread the love

अस्तित्व… एक प्रेम कहानी, दफा 420 और बिग बॉस 9 जैसे शोज में नजर आ चुकीं युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू किया है। शादी के 6 साल बाद वह और उनके पति प्रिंस नरूला (Prince Narula) माता-पिता बन गए हैं।

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने 19 अक्टूबर को अपने पहले बेबी का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया था। कपल ने बेबी के जन्म के बाद तुरंत अनाउंसमेंट नहीं की थी, लेकिन अभिनेता के पिता ने ईटाइम्स संग बातचीत में कन्फर्म कर दिया था कि उनके घर में बेटी हुई है।

युविका-प्रिंस की बेटी की पहली झलक

अब बेबी गर्ल के जन्म के दो दिन बाद युविका चौधरी ने इस खबर को कन्फर्म करने के साथ-साथ बच्ची की पहली झलक भी शेयर की है। युविका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह और प्रिंस अपनी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं।

प्यार से बच्ची को निहारते दिखे मम्मी-पापा

फोटो में युविका चौधरी अस्पताल की ड्रेस में देखी जा सकती हैं। उन्होंने दो चोटी कर रखी है। वहीं, प्रिंस नरूला कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने अपनी लाडली को अपनी गोद में पकड़ रखा है और दोनों न्यू मम्मी-पापा अपनी प्रिंसेस को प्यार से निहार रहे हैं।

नहीं दिखाया बेटी का चेहरा

इस फोटो-वीडियो में युविका ने अपनी बच्ची का चेहरा छुपा लिया है। वह अपनी बेटी के सिर पर हाथ रखे हुए हैं और उसके चेहरे के ऊपर इमोजी लगाया है। बैकग्राउंड में 'मेरे घर आई एक नन्ही परी' गाना बज रहा है। इस पोस्ट के साथ युविका ने कैप्शन में नजरबट्टू और हार्ट की इमोजी बनाई है।

सेलेब्स ने लुटाया प्यार

प्रिंस और युविका चौधरी की बेटी के पहले पोस्ट पर सेलिब्रिटीज ने रिएक्शन दिया है। कनिका मान ने बधाई दी है तो करण कुंद्रा ने हार्ट इमोजी बनाई है। अयाज खान से लेकर नेहा बग्गा तक जैसे सेलेब्स ने भी हार्ट इमोजी के जरिए बच्ची पर प्यार लुटाया है। फैंस भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। फिलहाल, युविका और प्रिंस ने न ही अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है और ना ही उसका नाम बताया है।