Home छत्तीसगढ़ गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम

162
0
Spread the love

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रम

सुहेला- ग्राम सँकरी में 72वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सुबह 8 बजे गांव के स्कूल एवं चौक चौराहों में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पहला स्थान सहारा क्रिकेट टीम सँकरी, दूसरा करेली, तीसरा पुणे वारियर्स ने प्राप्त किया। साथ मे जलेबी दौड़, मटका फोड़, बोरा दौड़, कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया। शाम को मडई मेला के बाद रात्रि में चाचा भतीजा का कार्यक्रम रखा गया था जिसको देखने आसपास के अधिक जनसख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर बलौदाबाजार जिलापंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा, सुनीता हेमलाल धूव्र, उपसरपंच छत्रपाल सिंह बघेल, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र बघेल, युवाध्यक्ष दिनेश वर्मा, उमाशंकर वर्मा, पुमेश वर्मा, संदीप वर्मा, सुरेश वर्मा, उमाकांत वर्मा, नंदकिशोर, दुकल्हा, शेखर, संतोष सेन सहित समस्त ग्रामवासि उपस्थित थे।