Home मध्यप्रदेश वीआईपी रोड पर पेशाब करने वाले की तलाश जारी

वीआईपी रोड पर पेशाब करने वाले की तलाश जारी

8
0
Spread the love

भोपाल। भोपाल के वीआईपी रोड पर एक युवक का नगर निगम के गमले में पेशाब करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवक गमले के अलावा फुटपाथ पर भी पेशाब करता नजर आ रहा है। लोगों के अनुसार शनिवार देर रात की है। कोहेफिजा थाने पुलिस युवक की पहचान और तलाश में जुटी है। वीडियो में एक बाइक भी दिखाई दे रही है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर छत्तीसगढ़ का है (सीजी 12 एएल 8896)। कोहेफिजा थाना पुलिस ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान जुटाई जा रही है। जिसके आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही वीआईपी रोड पर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम ने निर्णय लिया है, कि दो कर्मचारी शाम 6 से रात 2 बजे तक यहां तैनात रहेंगे। यहां अक्सर नशा करने वाले और बाइक स्टंट करने वाले युवाओं की शिकायतें आती रहती हैं। अब इन गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी जाएगी।