Home देश गांदरबल हमले से नहीं रुकेगा जम्मू-कश्मीर में बुनियादी परियोजनाओं का निर्माण

गांदरबल हमले से नहीं रुकेगा जम्मू-कश्मीर में बुनियादी परियोजनाओं का निर्माण

8
0
Spread the love

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की हिंसा जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से भारत को नहीं रोक सकती हैं।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर समेत छह मजदूरों की मौत हो गई थी। खड़गे ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट में लिखा- हम जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें एक डॉक्टर और कई मजदूर मारे गए हैं। लक्षित हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से भारत को रोक नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में, हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक साथ हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।