Home छत्तीसगढ़ अंबिकापुर एयरपोर्ट का शुभारंभ एयर कनेक्टिविटी की दिशा में बड़ी उपलब्धि :...

अंबिकापुर एयरपोर्ट का शुभारंभ एयर कनेक्टिविटी की दिशा में बड़ी उपलब्धि : अरुण साव

11
0
Spread the love

रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नए एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुताबिक इससे प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंबिकापुर में मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह एयर कनेक्टिविटी की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि होगी, जिससे छत्तीसगढ़ को और अधिक विकास की राह पर ले जाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए चाहे सड़क मार्ग हो या वायु मार्ग, हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। कल (रविवार) का दिन छत्तीसगढ़ के लिए एक और बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा। एयरपोर्ट के शुभारंभ को राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी रविवार को वर्चुअल माध्यम से अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू सहित अन्य मंत्री भी उपस्थित होंगे। उद्घाटन की तैयारी अब अंतिम चरण में चल रही है। हवाई पट्टी अंबिकापुर शहर से 13 किमी की दूरी पर दरिमा ग्राम में स्थित है। इसका पूरा क्षेत्रफल 365 एकड़ है और यह हवाई पट्टी समुद्र तल से 1924 फीट की ऊंचाई पर है।

वहीं, रायपुर दक्षिण विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर अरुण साव ने कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता का आशीर्वाद हमेशा भारतीय जनता पार्टी को मिलता रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी जनता का समर्थन पार्टी को मिलेगा और रायपुर दक्षिण में फिर से कमल खिलेगा।

कांग्रेस पार्टी द्वारा बिना प्रत्याशी घोषित किए एक नेता के नामांकन दाखिल करने पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का विषय है। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस में आपसी झगड़े लगातार देखने को मिल रहे हैं, जो पार्टी की अंदरूनी स्थिति को दर्शाते हैं।