Home मध्यप्रदेश 4 बच्चों के पिता संग घर से भागी नाबालिग, वापस लौटने से...

4 बच्चों के पिता संग घर से भागी नाबालिग, वापस लौटने से किया इंकार

9
0
Spread the love

ग्वालियर: ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की अधेड़ उम्र के शख्स के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने अपने माता-पिता के पास लौटने से साफ इनकार कर दिया. लड़की एक ऐसे शख्स के बहकावे में आ गई जो चार बच्चों का पिता है। अचानक वह घर से भाग गई. पहले तो उसके माता-पिता ने उसे कई जगह तलाशा, लेकिन जब वह नहीं मिली तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

घर वापस जाने से साफ इनकार

आपको बता दें कि पुलिस ने आखिरकार नाबालिग को ढूंढ निकाला और कोर्ट में पेश किया। हालांकि, लड़की ने अपने माता-पिता के पास वापस जाने से साफ इनकार कर दिया और जज से कहा कि सोशल मीडिया पर उसके करीब 7500 फॉलोअर्स हैं और वह डांस सीखना चाहती है।

नाबालिग के माता-पिता ने लगाए कई आरोप

नाबालिग लड़की के माता-पिता की ओर से वकील रवि वल्लभ त्रिपाठी ने कहा कि नाबालिग को महेंद्र मांगिया ने बंधक बना रखा है। उसने कथित तौर पर उसे उसके घर से अगवा किया है. महेंद्र शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता है। झांसी रोड थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को ग्वालियर हाईकोर्ट में पेश किया।

सुनवाई के दौरान ग्वालियर हाईकोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता को निर्देश दिया कि नाबालिग को वयस्क होने तक वन स्टॉप सेंटर में रखा जाए और उसका एडमिशन संगीत विश्वविद्यालय में कराया जाए। इस मामले में अगली सुनवाई जल्द ही होगी।