Home छत्तीसगढ़ गरिमामय तरीके से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्य...

गरिमामय तरीके से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्य समारोह में संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय ने किया ध्वजारोहण

109
0
Spread the love

उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य के नाम पढ़े गए, जिन्हें किया जाना है सम्मानित

धमतरी 26 जनवरी 2021

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के 72 वें समारोह के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में पूरे हर्ष-उल्लास एवं गरिमामय तरीके से मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय ने सुबह ठीक नौ बजे ध्वजारोहण कर सलामी ली। राष्ट्रगान और राज्यगीत के बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। संसदीय सचिव श्री राय ने इस मौके पर एकता, सम्प्रभुता और अखंडता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े। इसके बाद विभिन्न विभागीय कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा अन्य संस्थाओं एवं व्यक्तियों के नाम का वाचन किया गया, जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो रहा है। ज्ञात हो कि नक्सल मुठभेड में शहीद हुए जिले के 38 जवानों के परिजनों को पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके घरों में जाकर उन्हें शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया जा चुका है।
    मुख्य समारोह में विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन, सभापति श्री अनुराग मसीह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री नीशु चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चन्द्राकर, श्रीमती कविता बाबर, जनपद पंचायत अध्यक्ष धमतरी श्रीमती गूंजा साहू, जनपद सदस्य श्रीमती धनेश्वरी साहू उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व विधायक कुरूद श्री लेखराम साहू, पूर्व विधायक धमतरी श्री हर्षद मेहता, गणमान्य नागरिक श्री शरद लोहाणा, श्री मोहन लालवानी, श्री गोपाल शर्मा, श्री मदनमोहन खण्डेलवाल, अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रभारी कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.राजभानु, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती सतोविषा समाजदार सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं आमजन और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।