Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने संयुक्त जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने संयुक्त जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा

113
0
????????????????????????????????????
Spread the love

जिला प्रशासन शहीदों के सुख-दुख में सहभागी – कलेक्टर

शहीद के परिजनों से कलेक्टर एवं एस.पी. ने उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर दिया समाधान का भरोसा
 

गरियाबंद, 26 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सवेरे 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री क्षीरसागर ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सहित सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

    गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज गरियाबंद जिले के शहीद  परिवारों से जिला प्रशासन ने आत्मीयता से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर , पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. पटेल ने जिले के शहीद परिवारों से बातचीत की। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि शहीद परिवार अपने आप को अलग-अलग ना समझें बल्कि अपने परिवार की तरह ही जिला प्रशासन को भी अपना समझें। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि हम आपके दुख दर्द में बराबर के सहभागी हैं, कोई भी समस्या होने पर बेझिझक बात कर सकते हैं । उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिये है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर पटेल ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा देश और समाज के लिए कुर्बान हुए शहीदों के परिवारों के साथ हैं ,हर कदम पर हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या होने पर हमसे तत्काल संपर्क कर सकते हैं । इस दौरान शहीद के परिजनों से बातचीत करते हुए अधिकारियों ने  समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया। वही ग्राम सोरिद खुर्द के शहीद फणीश्वर सिन्हा के परिजन ने बताया कि खेत में ट्रांसफार्मर लग गया है लेकिन विद्युत लाईन नहीं गया है। वही अन्य परिवारों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम गोलामाल के लछंदर सोनवानी ने जमीन का पट्टा दिलाने तथा ग्राम सुकलाभाठा के जगेश्वर ताण्डील ने तालाब सौन्दर्यीकरण, सीसीरोड तथा स्वागत गेट बनाने आग्रह किया। ग्राम सुकलाभाठा के सोमन लाल नेताम ने भी अपनी समस्या रखी। ज्ञात है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के 11 शहीदों के परिवार को आज साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रकांत वर्मा, डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल एवं आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री जे आर चैरसिया एवं एडिशनल एसपी श्री सुखनंदन राठौर एवं शहीद परिवार मौजूद थे ।