Home मध्यप्रदेश  रेलवे ट्रेक से मिली बिना सर की लाश

 रेलवे ट्रेक से मिली बिना सर की लाश

10
0
Spread the love

भोपाल। बागसेवनिया पुलिस ने हबीबगंज नाके के पास रेलवे ट्रेक से युवक की बिना सर की लाश बरामद की है। जानकारी के मुताबिक लोको पायलेट ने रेलवे कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक का सिर और एक हाथ का पंजा नहीं था, वही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान थे। घटनास्थल से मिले उसके मोबाइल से मृतक की शिनाख्ती एम्स के आउटसोर्स कर्मचारी दीपक महोबे (27) निवासी बैतूल के रुप में हुई है। वह यहां गोविंदपुरा में अपने मामा के साथ रहता था। 14 अक्टूबर की रात से दीपक घर नही लौट था। बाद में उसकी लाश रेलवे ट्रेक के पास मिली। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस इसे हादसा मान कर चल रही है, क्योंकि मृतक के परिवार वालों ने किसी तरह की अनहोनी की आशंका नहीं जताई है।