Home छत्तीसगढ़ खोंगापानी तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, नगर में पसरा...

खोंगापानी तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, नगर में पसरा मातम

7
0
Spread the love

मनेंद्रगढ़-एमसीबी

जिले के मनेन्द्रगढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां बीते गुरुवार को पोखरी दफाई के तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। जिनकी लाश आज शुक्रवार की सुबह तैरती हुई मिली है। घटना नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड नम्बर 6 की है। घटना की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हुए है। पुलिस टीम मौके पर जांच में जुट गांधी। मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस चौकी प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि दो बच्चे हैं, एक मुर्मू दफाई का है और एक पक्का दौड़ा दफाई का। दोनों बच्चे कल 3:00 बजे से घर से निकले थे , घर वापस नहीं आने पर उनके परिजन कल से खोज रहे थे और सुबह जब देखा तो यहीं पर का एक तालाब है वहां पर इनका शव तैरता हुआ नजर आया और कपड़े भी रखे हुए थे, इससे परिजन आशंका जता रहे है कि बच्चे खेलते हुए नहाने के लिए तालाब में उतरे थे और इसी में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।