Home देश दिल्ली मेट्रो में पॉकेटमार की जमकर धुनाई बाल पकड़कर जड़े थप्पड़

दिल्ली मेट्रो में पॉकेटमार की जमकर धुनाई बाल पकड़कर जड़े थप्पड़

8
0
Spread the love

नई दिल्ली । मेट्रो में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ चोरी, पॉकेटमारी की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो में एक पॉकेटमार की पिटाई करते यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यात्री उसे जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं। घटना यलो लाइन की मेट्रो का है। वीडियो में स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर भी लगे है। ऐसे में यह घटना यलो लाइन के चांदनी चौक से केंद्रीय सचिवालय के बीच के किसी मेट्रो स्टेशन का हो सकता है। कथित चोर यात्रियों से बचकर मेट्रो ट्रेन से बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन यात्री उसका बाल पकड़कर ट्रेन के अंदर खिंचते हैं और फिर पिटाई करते हैं। पहले भी इस तरह के वीडियो प्रसारित हुए थे। मेट्रो में पॉकेटमारी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर मेट्रो पुलिस ने सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनात रहने की बात कही थी। फिर भी घटनाएं रुक नहीं रही।