Home छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 15 हजार से अधिक नए सदस्य बनाएं

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 15 हजार से अधिक नए सदस्य बनाएं

13
0
Spread the love

रायपुर

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है महिला एवं बाल विकास मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के रेफरल आईडी से 15 हजार से अधिक सदस्य पार्टी से जुड़े हैं।

मंत्री राजवाड़े ने अपने रेफरल आईडी से 15 हजार से अधिक सदस्य बनने पर छत्तीसगढ़ और भटगांव विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य भाजपा कार्यकतार्ओं का आभार जताया है। बधाई देते हुए मंत्री राजवाड़े ने कहा कि आप सभी विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने जा रहे हैं। हमें इस बात की खुशी है कि आप सभी के सहयोग से हम जनता की सेवा में हम सदैव तत्पर है और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करते रहेंगे। आपको बता दें कि भाजपा द्वारा संगठन महापर्व के तहत 2 सितंबर 2024 से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में शामिल होकर मंत्री राजवाड़े कार्यकतार्ओं के साथ सूरजपुर और भटगांव क्षेत्र में लगातार दौरा कर रही हैं।