Home धर्म करवा चौथ के दिन करें यह खास उपाय, पति की दिर्घायु उम्र...

करवा चौथ के दिन करें यह खास उपाय, पति की दिर्घायु उम्र के साथ तरक्की के भी बनेंगे योग

14
0
Spread the love

सनातन धर्म में करवा चौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस वर्ष यह व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन के लिए व्रत करती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण भी करती हैं.

इतना ही नहीं करवा चौथ के दिन अगर आप भी कुछ खास उपाय करते हैं तो जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है. इस खबर में ज्योतिषी के माध्यम से जानेंगे कि करवा चौथ के दिन किस प्रकार के उपाय करने से जीवन में आ रही आर्थिक संबंधी समस्याएं समेत परिवार में चल रही मनमुटाव से भी निवारण मिल सकता है.

करवा चौथ के दिन इस मंत्र का करें जाप

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने लोकल 18 को बताया कि सनातन धर्म में महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है. यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की कामना के लिए करती हैं. इस दिन महिलाएं चंद्रोदय तक उपवास करती हैं और अपने पति की सलामती और दीर्घायु की कामना के लिए पूजा-आराधना भी करती है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में आ रही तमाम तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिल सकती है. ज्योतिषी ने बताया कि करवा चौथ के दिन ऊं श्री गणधिपतये नम: मंत्र का जाप करते हुए गणेश जी को पांच हल्दी की गांठें चढ़ाने के बाद पूजा-आराधना करनी चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलती है और धन का लाभ होता है.

वैवाहिक जीवन से परेशान लाग करें ये उपाय

अगर कोई वैवाहिक जीवन में कई समस्या से परेशान हैं तो, करवा चौथ के दिन गौरी पुत्र गजानन को दूर्वा के साथ 21 गुड़ की गोली अर्पित करनी चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है.  इसके अलावा करवा चौथ के दिन किसी भी शिव मंदिर में जाकर विधि-विधान पूर्वक महादेव की पूजा-आराधना करनी चाहिए, ऐसा करने से जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है. उन्होंने बताया कि करवा चौथ के दिन अगर पति और पत्नी के बीच में मनमुटाव चल रहा है तो, ऐसी स्थिति में गाय को केला खिलाना चाहिए. वहीं बेसन के लड्डू को गणपति बप्पा को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े समाप्त हों जाएंगे.