Home देश यात्रियों के लिए बड़ी खबर: झारखंड में 4 दिनों के लिए 34...

यात्रियों के लिए बड़ी खबर: झारखंड में 4 दिनों के लिए 34 ट्रेनें कैंसिल

10
0
Spread the love

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 34 ट्रेनों का परिचालन 16, 17, 18 और 19 अक्टूबर को विभिन्न तिथियों रद करने की घोषणा कर दी है। रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि परिचालन संबंधी बाधाओं को देखते हुए रेलवे ने 16 से 18 अक्टूबर तक 09 स्पेशल ट्रेनों और 17 से 19 अक्टूबर तक 25 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद करने कर निर्णय लिया है।स्पेशल ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

– ये ट्रेनें 16 से 18 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी 
– ट्रेन नंबर 08053 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08054 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल 
– ट्रेन नंबर 08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल 
– ट्रेन नंबर 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल 
– ट्रेन नंबर 08196 हटिया-टाटानगर स्पेशल 
– ट्रेन नंबर 08195 टाटानगर-हटिया स्पेशल 
– ट्रेन नंबर 08149 हटिया-राउरकेला स्पेशल 

ये ट्रेनें 17 से 19 अक्टूबर तक रद रहेगी

– ट्रेन नंबर 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08167/08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08129/08130 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08145/08146 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08053 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08054 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08059/08060 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08121/08122 बिरमित्रपुर-बरसुआ-बीरमित्रपुर स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08150 राउरकेला-हटिया स्पेशल
– ट्रेन नंबर 08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम स्पेशल

बड़े व छोटे रेलवे स्टेशनों को जोड़ेगी रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से रांची रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन संख्या-18629/18630 रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया। उद्घाटन के दिन इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रांची के लोग खुश हैं कि इस ट्रेन का शुभारंभ रांची रेलवे स्टेशन से हो रहा है।

यह ट्रेन मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सिवान, भटनी व देवरिया सदर स्टेशन होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। काफी दिनों से इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की जा रही थी। कहा, यह ट्रेन बड़े व छोटे रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी।

उद्घाटन के दिन यह ट्रेन संख्या-08629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया गया। जल्द ही रांची रेल मंडल की ओर से इस ट्रेन के नियमित परिचालन की जानकारी दी जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रांची से 17:10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या-18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:25 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित 2-टियर, सात वातानुकूलित 3-टियर, छह द्वितीय श्रेणी स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यसभा सदस्य डा. महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह व डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर संबंधित ट्रेन को रवाना किया। 

कई जगहों के लिए सफर तय कर पाएंगे रांची के लोग

डीआरएम रांची रेल मंडल के डीआरएम ने कहा कि पूर्व में रांची से गोरखपुर के लिए मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता था। बाद में इस ट्रेन का विस्तार संबलपुर तक किया गया। यात्रियों की ओर से रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की मांग की जा रही थी।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने इसे गंभीरता से लिया।उन्होंने रेल मंत्री के सहयोग से रांची वासियों को नई ट्रेन की सुविधा दी। रेल मंत्री की ओर से रांची को एक से बढ़कर एक ट्रेन की सौगात मिली है। रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से रांची के लोग कई जगहों की के लिए सफर तय कर पाएंगे।