Home मध्यप्रदेश पति के दोस्त ने नव वविवाहिता के घर में घुसकर किया दुष्कर्म

पति के दोस्त ने नव वविवाहिता के घर में घुसकर किया दुष्कर्म

10
0
Spread the love

भोपाल। ऐशबाग पुलिस ने इलाके में रहने वाली नव विवाहिता की शिकायत पर मोहल्ले में ही रहने वाले उसके पति के दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऐशबाग इलाके के एक मोहल्ले में अपने पति के साथ रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 8 महीने पहले ही हुई है। मोहल्ले में ही रहने वाला सानिब नाम का युवक उसके पति का दोस्त है, जिसका घर में भी आना-जाना था। इस कारण नव विवाहिता उसे भी पहचानती और बातचीत करती थी। आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने उसके कुछ वीडियो बनाते हुए फोटो खींच लिए थे। बीती 8 अक्टूबर को उसका पति किसी कारण दूसरी जगह रहने वाली अपनी के घर गया हुआ था, और वह अकेली थी। रात करीब 3 बजे आरोपी युवक उसके घर आ धमका और वीडियो को उसके पति को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। समाज में बदनामी की बात से वह काफी डर गई। इसके बाद युवक ने उसके साथ ज्यादती कर डाली। लेकिन किसी तरह इसकी जानकारी महिला के पति को लग गई और उनके बीच विवाद हो गया। झगड़ा होने पर पीड़िता अपने मायके में आकर रहने लगी। इसके बाद आरोपी युवक उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। परेशान होकर पीड़ता थाने जा पहुंची शिकायत मिलने पर पुलिस दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर उसकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है।