Home मध्यप्रदेश भाजपा के गले में फांस की तरह वनमंत्री रावत

भाजपा के गले में फांस की तरह वनमंत्री रावत

9
0
Spread the love

भोपाल। मध्य प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस की सीट पर विधायक चुने गए थे। लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी। कई महीनो बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया,जब उन्हें वन मंत्री बना दिया गया। मध्य प्रदेश की श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है। यह सीट तगड़े मुकाबले में फंस गई है। इस उपचुनाव को जीतने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने, विधानसभा क्षेत्र के लिए 500 करोड रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं की स्वीकृति दी है। रामनिवास रावत को जिताना, भाजपा के लिए मजबूरी बन गईं है। यदि इस सीट से रामनिवास रावत चुनाव हार गए, तो भाजपा और मध्य प्रदेश संगठन के बड़े नेताओं की साख पर विपरीत असर पड़ेगा। पूरी सरकार रामनिवास रावत को विधानसभा का चुनाव जिताने की रणनीति पर काम कर रही है। रामनिवास रावत इस मामले में भाग्यवान है। उन्हें मंत्री भी बना दिया गया क्षेत्र के विकास के लिए 500 करोड रुपए की योजनायें भी सरकार ने स्वीकृत कर दी। यह विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के प्रभाव का माना जाता है।