Home मनोरंजन फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने संडे को मचाया तहलका,...

फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने संडे को मचाया तहलका, जानें कलेक्शन की पूरी डिटेल

11
0
Spread the love

स्त्री 2 से सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद राजकुमार राव ने अब एक और कॉमेडी ड्रामा ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से सिनेमाघरों में कमबैक किया है. ये फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और ये बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है.फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई थी और फिर शनिवार को भी फिल्म की कमाई में तेजी देखी गई. चलिए जानते हैं ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. दिलचस्प बात ये है कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’का बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की जिगरा से क्लैश हुआ है. लेकिन ये फिल्म आलिया स्टारर मूवी पर भारी पड़ी है. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म ने कमाल कर दिया है.

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की कमाई की बात करें तो राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5.5 करोड़ कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 25.45 फीसदी की तेजी देखी गई और इसने 2.39 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ बजट वसूलने से कितनी दूर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का बजट 30 करोड़ रुपये है. इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म अब अपने बजट निकालने से कुछ ही करोड़ दूर है. उम्मीद है कि ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ पहले हफ्ते में ही अपना बजट वसूल कर लेगी.

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ स्टार कास्ट

राज शांडिल्य निर्देशित ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा राकेश बेदी, मल्लिका शेरावत, टीकू तलसानिया, विजय राज और अर्चना पूरण सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म एक न्यूली वेड कपल विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है. ये जोड़ी याद के लिए अपनी फर्स्ट नाइट का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं लेकिन फिर इनकी ये सीडी कई गुम हो जाती है. इसके बाद अपने वो वाले वीडियो को पाने के लिए विक्की और विद्या खूब जद्दोजहद करते हैं. इस दौरान फिल्म में कई से ट्विस्ट आते हैं जो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देते हैं.