Home देश नीलगिरी में वाहन की टक्कर से नन्हे बाघ शावक की दर्दनाक मौत,...

नीलगिरी में वाहन की टक्कर से नन्हे बाघ शावक की दर्दनाक मौत, हड्डी-पसलियां टूटी

14
0
Spread the love

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक वाहन की चपेट में आने से पांच महीने के नर बाघ शावक की मौत हो गई, वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाहन की पहचान तत्काल ज्ञात नहीं है।

वन विभाग की एक टीम को गुरुवार रात जिले के कोटागिरी-मेट्टुपालयम रोड पर मामरम में बाघ शावक का शव मिला। पोस्टमार्टम के दौरान शावक की पसली की हड्डियां टूटी हुई मिलीं। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।