Home मध्यप्रदेश एमडी ड्रग मामले का फरार आरोपी पुलिस गिरफत में, अस्पताल में उपचारत...

एमडी ड्रग मामले का फरार आरोपी पुलिस गिरफत में, अस्पताल में उपचारत घायल प्रेम सुख पाटिदार

10
0
Spread the love

एमडी ड्रग मामले में मिली जानकारी के मुताबिक फरार आरोपी प्रेम सुख पाटिदार के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उपचारत के लिए आरोपी को अस्पताल लाया है. हालांकि मामलें में पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नही दी है. बताया जा रहा है आरोपी ने स्वयं द्वारा पैर पर गोली मारी गयी है. ड्रग मामले मे हरीश आंजना के साथी फरार तस्कर प्रेम सुख पाटिदार ने खुद गोली मार ली. जिसमें वह घायल हुआ है और उसका में अस्पताल उपचार चल रहा है, ऐसी जानकारी आई है.

हालांकि मामले में में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नही दी है. ड्रग मामले में मंदसौर से गिरफ्तार कुखयात तस्कर हरीश आंजना के बयान के आधार पर पुलिस  प्रेम सुख पाटीदार की तलाश कर रही थी. पुलिस के अनुसार स्वयं आरोपी ने ही अपनी पिस्टल से पैर में गोली मार ली. अफजलपुर थाना परिसर में सरेंडर करने के दौरान एजेंसियों की पूछताछ से बचने के लिए संभवतः गोली मारने की जानकारी सामने आ रही है।