Home छत्तीसगढ़ पुसनार-बेचापाल के बीच रोड निर्माण कार्य में लगे सुरक्षा बलों को नुकशान...

पुसनार-बेचापाल के बीच रोड निर्माण कार्य में लगे सुरक्षा बलों को नुकशान पहुचाने माओवादियों ने लगाया था डायरेक्शन बम

118
0
Spread the love

पुसनार-बेचापाल के बीच रोड निर्माण कार्य में लगे सुरक्षा बलों को नुकशान पहुचाने माओवादियों ने लगाया था डायरेक्शन बम।

पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के लिये लगाये गये डायरेक्शन बम के प्रेशर स्वीच पर सुअर का पैर आने से हुआ ब्लास्ट।

जवानों ने घटना स्थल से 02 टिफिम बम व डाइरेक्शन बम किया बरामद।

बीजापुर-बीजापुर जिले में दिनांक 17.01.2021 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पुसनार-बेचापाल रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा हेतु पुलिस बल थाना गंगालूर जिला बल, डीआरजी एवं पेद्दापारा कैम्प से छसबल की टीम रवाना हुई थी।

आज दिनांक 17.01.2021 के 9.30 बजें पुसनार मार्ग से 100 मीटर की दूरी पर देवीपारा के पास पगडंडी मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाये गये डायरेक्शन बम के प्रेशर स्वीच में सुअर का पैर आने से ब्लास्ट हुआ । पुलिस पार्टी द्वारा मौके से डायरेक्शन बम, 02 नग टिफिन बम एवं लगभग 50 किग्रा वजन के स्पाईक बरामद किये गये।माओवादियों द्वारा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुचाने एवं पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने के लिये मार्ग पर आईईडी लगाये जा रहे है।पुलिस बल द्वारा लगातर माओवादियों के मंसुबो को विफल करते हुये विकास कार्यो में सुरक्षा प्रदान की जा रही है।