Home छत्तीसगढ़  चक्का जाम करने के नाम पर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार 

 चक्का जाम करने के नाम पर हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार 

10
0
Spread the love

कोरबा, जानकारी के अनुसार अंचल के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटीखार रोड के समीप एक युवक गलत साइड से ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान वह एक ट्रेलर की चपेट में आते-आते बच गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का चोट युवक को नहीं लगी, लेकिन कुछ देर बाद उक्त युवक द्वारा चक्का जाम करने का प्रयास किया गया। साथ ही युवक द्वारा पुलिस से हुज्जतबाजी भी की गयी, तब थानेदार ने युवक को घसीटते हुए पुलिस वाहन में बिठा हिरासत में ले लिया। 
उस पर आरोप हैं की पुलिस के मना करने के बाद भी युवक चक्काजाम के नाम पर कार और बाइक सवार लोगो को रोकने का प्रयास करते रहा। सड़क पर हंगामा भी करते नजर आया तब सिविल लाइन पुलिस ने युवक को गाड़ी में बैठा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। मामले की जांच आरंभ कर दी।