Home छत्तीसगढ़ वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को मिलेगी श्रम सम्मान राशि

वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को मिलेगी श्रम सम्मान राशि

7
0
Spread the love

रायपुर ।  वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को मिलेगी श्रम सम्मान राशि 6100 दैनिक भोगी कर्मचारियों को मिलेगी श्रम सम्मान राशि प्रति माह 4 हजार रुपए की दर से सम्मान राशि का होगा भुगतान। CM साय की पहल पर 12.34 करोड़ श्रम सम्मान राशि भुगतान हेतु आवंटित
रायपुर में वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को श्रम सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। इस पहल के तहत 6100 दैनिक भोगी कर्मचारियों को प्रति माह 4000 रुपये की दर से सम्मान राशि का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस योजना के लिए 12.34 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह कदम कर्मचारियों के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनके श्रम का सम्मान करने के लिए उठाया गया है। इस राशि का वितरण जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी और उनकी मेहनत का उचित मूल्यांकन होगा।