Home देश खोदाई के दौरान निकला 20 किलो खजाना लूटने के लिए मची भगदड़

खोदाई के दौरान निकला 20 किलो खजाना लूटने के लिए मची भगदड़

10
0
Spread the love

नई दिल्ली । मिट्टी में खोदाई के दौरान भारी मात्रा में सफेद धातु के सिक्के और गहने मिलने की सूचना पर बुधवार को पुरातत्व विभाग की टीम दनकौर के राजपुर कला गांव पहुंची। विभाग की टीम ग्रामीणों से सफेद धातु के महज 44 सिक्के ही जब्त कर पाई, जबकि गांव में चर्चा थी कि मिट्टी के नीचे से करीब 18 से 20 किलो वजन के सिक्के व गहने मिले हैं। जब्त सिक्कों को पुरातत्व विभाग की टीम जब्त कर अपने साथ ले गई है। दनकौर के राजपुर में मिले सिक्के व जेवर, लूट के लिए मची होड़ खबर का प्रकाशन किया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। सिक्के मिलने की सूचना पर दनकौर कोतवाली पुलिस ने भी बुधवार को मौके पर पहुंच कर सिक्कों को जब्त करने में पुरातत्व विभाग की मदद की। पुरातत्व विभाग ने स्वर्णकार बुलाकर खोदाई में मिले सिक्कों की जांच कराई। स्वर्णकार ने दावा किया है कि मिले सिक्के चांदी के नहीं है। चर्चा है कि सिक्के कांसे के हैं। सिक्कों के साथ ही अन्य जेवरात मिले थे। ग्रामीणों ने उन्हें छिपा लिया है। ऐसे लोगों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। खेत में मिला खजाना क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। आसपास के गांवों से लोग राजपुर कलां गांव पहुंचे। लोगों में मिट्टी से निकले सिक्के व जेवरात को देखने के लिए खासा उत्साह दिखा। बता दें कि राजपुर कला गांव रविवार की रात ग्राम प्रधान केली उर्फ कैलाश के खेत में जेसीबी से खोदाई हो रही थी। एक ग्रामीण उनके खेत से मिट्ठी उठावाकर निर्माणाधीन मकान का भराव करा रहा था। मिट्टी ट्राली में भरकर लाई जा रही थी। सुबह होने पर ग्रामीणों को रास्ते में मिट्टी के साथ कुछ सिक्के बिखरे मिले थे। सूत्रों का दावा है कि मिट्टी के नीचे से करीब 18 से 20 किलो वजन के सिक्के व गहने मिले हैं। सिक्के किस काल का है, इसकी जांच होना अभी बाकी है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस काल के सिक्के हैं।