Home छत्तीसगढ़ बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने...

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने संक्रमित क्षेत्र के 10 हजार से अधिक मुर्गियों को खत्म कर दफनाया गया

159
0
Spread the love

बालोद/ जिले में 14 जनवरी को बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद ग्राम गिधाली के जीएस पोल्ट्री फार्म से एक किमी के दायरे को संक्रमित क्षेत्र घोषित करने के बाद रैपिड रिस्पांस टीम के द्वारा इस संक्रमित क्षेत्र के अंतर्गत पोल्ट्री फार्म की मुर्गे-मुर्गियों एवं ग्रामीणों के द्वारा पाली गई मुर्गे-मुर्गियों सहित अन्य पक्षियों को मारा जाएगा। शनिवार को प्रदेश के पशु चिकित्सा सेवाएं के अपर संचालक डॉ. केके ध्रुव एवं रैपिड रिस्पांस टीम के सदस्य डॉ. फारुखी एवं डॉ. अर्चना टंडन पहुचे थे। जहां रैपिड रिस्पांस टीम ने गिधाली स्तिथ छत्तीसगढ़ पोल्ट्री फार्म की 10 हजार 500 मुर्गे मुर्गियों को मारकर दफनाया। जेसीबी के जरिये 10 फ़ीट का गड्ढा खोदकर 10 हजार 500 मुर्गे-मुर्गियों को दफन किया गया। मौके पर जिला पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौजूद रही।इसके साथ ही रविराव को 32 कबूतरों को भी नष्ट किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पोल्ट्री फार्म की 10 हजार 500 मुर्गे-मुर्गियां एवं गांव की 30 मुर्गियों, ग्रामीणों द्वारा पाली गई 162 देशी मुर्गियां और 32 कबूतरों का चिन्हांकन किया गया था। जिसमें मुर्गे-मुर्गियों को शनिवार को रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा नष्ट किया गया हैं। वही कबूतरों को रविवार को नष्ट किया जाएगा। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद गांव के दस किमी दूर तक मांस की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। बर्ड फ्लू वायरस से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हैं वही जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है।