Home देश ‘लेबनान को गाजा बना देंगे…’ नेतन्याहू की ईरान को खुली धमकी, अब...

‘लेबनान को गाजा बना देंगे…’ नेतन्याहू की ईरान को खुली धमकी, अब क्या करेंगे खामेनेई

5
0
Spread the love

इजरायल और ईरान युद्ध में दोनों ओर से बमबारी जारी है. हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लेबनान से लेकर अन्य जगहों पर इजरायल ताबड़तोड़ बम बरसा रहा है. इजरायली सेना का कहना कि उसने लाल सागर क्षेत्र में इजरायल की ओर बढ़ रहे एक ड्रोन को रोका, जबकि ईरान समर्थित इराक में इस्लामिक प्रतिरोध ने एक बयान जारी कर ईलात पर हमले का दावा किया है. इजरायल रक्षा बलों का कहना है कि ड्रोन कभी भी इजरायली क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था.

इसके अलावा इजरायली सेना द्वारा पश्चिमी तट पर छापे मारे जाने के दौरान भारी झड़प हुई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजरायली सेना ने हाल के घंटों में कब्जे वाले पश्चिमी तट पर छापे मारे हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कि यदि लेबनान के लोग हिजबुल्लाह को नहीं हटाएंगे तो उन्हें भी “गाजा जैसा विनाश और कष्ट देखना पड़ेगा”, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता करिन जीन-पियरे ने संवाददाताओं से कहा कि “हम ऐसा नहीं देखना चाहते हैं.”