Home देश दरभंगा शहर के लिए दुर्गा पूजा पर जारी ट्रैफिक और पार्किंग प्लान,...

दरभंगा शहर के लिए दुर्गा पूजा पर जारी ट्रैफिक और पार्किंग प्लान, उल्लंघन पर होगी गाड़ी जब्त

20
0
Spread the love

दुर्गा पूजा पर 12 अक्टूबर तक दरभंगा शहर के लिए ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया गया है और इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के लिए नए ट्रैफिक रूल को लेकर सभी गाड़ी मलिक व ड्राइवर को सख्त निर्देश दिया गया है। कहा है कि इसके उल्लंघन करने पर गाड़ी जब्त करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इसके लिए सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने मेला घूमने वाले श्रद्धालुओं से चार पहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करने का आग्रह किया है। कहा है चिह्नित स्थल पर ही गाड़ी की पार्किंग करें।

यहां पार्क होंगी गाड़ियां

जारी आदेश के अनुसार, बहेड़ी की तरफ से आने वाली बसें रामनगर आइटीआइ कालेज में पार्क होंगी। बिरौल व बेनीपुर से आने वाली बसें एवं चार पहिया वाहन गंज चौक पेट्रोल पंप से यू टर्न होकर वहीं पार्क होंगी।

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन कादिराबाद बस स्टैंड एवं गृहरक्षक कमांडेंट कार्यालय के खाली परिसर में पार्क करेंगे। नगर थाना क्षेत्र में दोपहिया व चार पहिया वाहन हसन चौक पोस्ट आफिस के सामने लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में पार्क करेंगे।

मब्बी थाना क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन बाजार समिति में पार्क करेंगे। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन मारवाडी कॉलेज के साइकिल स्टैंड में पार्क करेंगे।

लहेरियासराय थाना क्षेत्र में दोपहिया और चारपहिया वाहन केएम टैंक स्थित बस स्टैंड व नाका संख्या छह स्थित जिला स्कूल व रहमगंज स्थित जेसस मेरी स्कूल मौलागंज स्थित तेल मिल एवं नीम चौक स्थित डायट में पार्क करेंगे।

इन मार्गों पर परिचालन पूरी तरह रहेगा बाधित

– 12 अक्टूबर तक दोपहर दो से रात दो बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों पर चारपहिया वाहन, ऑटो, ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगा।
– पंसारी पेट्रोल पंप के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा।
– सुभाष चौक के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा।
– बाजार समिति, शिवधारा चौक से कादिराबाद आने जाने वाला मार्ग कादिराबाद स्थित बस स्टैंड के पास पूरी तरह बंद रहेगा।
– केएम टैंक से काली मंदिर जाने वाला मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा।
– बहेड़ी के तरफ से आने वाले दो पहिया ऑटो, टोटो, चार पहिया वाहन समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर से हजमा चौक होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।
– सभी ड्राप गेट, सड़क पर बनाए गए पूजा पंडाल से होकर इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, पुलिस व प्रशासन की गाड़ी का परिचालन चालू रहेगा।
– संस्कृत विश्वविद्यालय से बाघ मोड़ के लिए जाने वाली सड़क अंदर से खुली रहेगी, जिसका प्रयोग वैकल्पिक तौर किया जा सकेगा।
– वनवे पूर्ण रूप से सभी गाड़ियों के लिए रात्रि दो बजे तक जारी रहेगा।
– आवश्यक वस्तु वाले मालवाहक वाहन का शहरी क्षेत्र में नो इंट्री रात दो बजे तक जारी रहेगा।
– ड्राप गेट के पास प्रशासन एवं स्वयंसेवक की व्यवस्था रहेगी, जिनके सहयोग से गाडी पार्किंग करा सकते हैं।