Home छत्तीसगढ़ भिलाई स्टील प्लांट में काम कर रहे मजदूर के सिर पर गिरा...

भिलाई स्टील प्लांट में काम कर रहे मजदूर के सिर पर गिरा स्टॉपर, अस्पताल में श्रमिक बसंत कुमार की मौत

12
0
Spread the love

भिलाई ।   भिलाई स्टील प्लांट में हादसे में एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। मजदूर के शव को भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल की मर्चुरी में रखा जाएगा। भिलाई भट्टी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना स्टील मेल्टिंग शॉप तीन की बताई जा रही है। यहां ठेका मजदूर बसंत कुमार कुर्रे हादसे का शिकार हो गए। एसएमएस-3 में क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुरक्षा के लिए लगा स्टॉपर टूट गया। स्टॉपर टूटकर नीचे खड़े मजदूर बसंत के सिर के ऊपर गिर गया। सिर पर स्टॉपर गिरने से बसंत का घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मजदूर को प्लांट के मेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भिलाई भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि एसएमएस-3 में मजदूर के ऊपर स्टॉपर गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना बीएसपी के अधिकारियों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भिजवाकर घटनास्थल को सील कर दिया है। साथ ही आगे की जांच कर रही है।