Home व्यापार WhatsApp ने नए प्राइवेसी पॉलिसी को बहरहाल, स्थगित (Privacy Policy Postpone) करने...

WhatsApp ने नए प्राइवेसी पॉलिसी को बहरहाल, स्थगित (Privacy Policy Postpone) करने का फैसला

183
0
Spread the love

नई दिल्ली। WhatsApp व्हाट्सएप आपके गुस्से को झेल नहीं पाई. विश्वभर में हो रहे विरोध के बाद WhatsApp ने अब अपने कदम पीछे खींचने मजबूर हो गया। कंपनी ने अपने नए प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लेने का फैसला कर लिया है. ANI की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने नए प्राइवेसी पॉलिसी को बहरहाल, स्थगित (Privacy Policy Postpone) करने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि नए पॉलिसी को स्थगित करने के पीछे अफवाहों का फैलना है. बयान में आगे कहा गया है कि किसी भी WhatsApp यूजर का अकांउट बंद नहीं होगा. पॉलिसी नहीं मानने वालों का 8 फरवरी के बाद भी अकाउंट चलता रहेगा.